★. ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र कैड़ागांव में शुभानु अस्पताल ने लगाया नेत्र शिविर
★. युवा ग्राम प्रधान पंकज कैड़ा एवं शुभानु अस्पताल का ग्रामीणों ने जताया आभार
★. (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
ओखलकांडा/ कैड़ागांव :- ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से कैड़ागांव के युवा ग्राम प्रधान पंकज कैड़ा ने शुभानु हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से ओखलकांडा के दुरस्त क्षेत्र कैड़ागांव पंचायत में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवाईयां वितरित की गई । कैड़ागांव में शुभानु अस्पताल ने एक भव्य नि:शुल्क नेत्र जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस शिविर में आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग इस शिविर कि लाभ उठाया और अपने आंखों की जांच कराई। जिनमें से कुछ मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। शुभानु अस्पताल के डांक्टरों ने बताया कि यह शिविर दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए विशेष रूप से लगाया गया है।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ मरीजों में मोतियाबिंद और नाखूना टेररिज्म (पलक की बीमारी) की शिकायत मिली। ग्रामीण व वंचित वर्ग को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि शिविर में कई लोगों को नि:शुल्क चश्मे तथा मरीजों को आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं, ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल सके। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान कैड़ागांव पंकज कैड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी लाभ मिलता है। बहुत से लोग संसाधनों की कमी या दूरी के कारण अस्पताल नहीं जा पाते, ऐसे में यह शिविर उनके लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने आयोजन के लिए शुभानु अस्पताल का आभार व्यक्त किया। वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और शुभानु अस्पताल इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर नियमित रूप से लगाए जाने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आंखों की बीमारियों से बचाव और उपचार का अवसर मिल सके। ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। इस तरह के शिविर न केवल लोगों की जांच कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें नेत्र सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करते हैं।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट









