★. ओखलकांडा, धारी व रामगढ़ में बाघ की दहशत, जनहित में प्रशासन का बड़ा फैसला ,देखिए – आदेश
★. छात्रों की सुरक्षा को लेकर तीन दिन का स्कूल अवकाश घोषित, ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली ने जताया आभार
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा:
विकासखंड ओखलकांडा, धारी एवं रामगढ़ में बाघ की बढ़ती सक्रियता और क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा जनहित में एक संवेदनशील निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के विद्यालयों में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।
इस निर्णय को लेकर ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली ने जिलाधिकारी महोदय का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रशासन की सजगता और जनसुरक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।
विद्यालयों में अवकाश की घोषणा से अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और वन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।





