★. ओखलकांडा में बाघ का आतंक, घर के आंगन में हमला कर दो बछियों को बनाया निशाना ★. खनस्यूं गांव में दहशत, एक बछिया की मौत, दूसरी घायल; स्कूल मार्ग पर जाने से रोके गए बच्चे (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  ओखलकांडा/खनस्यूं::

119

★. ओखलकांडा में बाघ का आतंक, घर के आंगन में हमला कर दो बछियों को बनाया निशाना

★. खनस्यूं गांव में दहशत, एक बछिया की मौत, दूसरी घायल; स्कूल मार्ग पर जाने से रोके गए बच्चे

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/खनस्यूं::

ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं गांव में बुधवार देर रात गुलदार/बाघ ने बसंती देवी के घर के पास गोठ में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में एक बछिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बछिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

पीड़िता बसंती देवी द्वारा रात करीब 2 बजे सूचना दिए जाने पर तत्काल वन विभाग को अवगत कराया गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिल पाई। बाद में सूचना मिली कि बाघ मृत बछिया को उठाकर जूनियर हाईस्कूल के पास झाड़ियों में छिपा हुआ है।

ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई है, जिस पर वन विभाग के रेंजर ने शाम तक पिंजरा लगाए जाने का आश्वासन दिया है। तब तक ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने और जूनियर हाईस्कूल की ओर न जाने की अपील की गई है। साथ ही खनस्यूं गांव से स्कूल जाने वाले बच्चों को अभिभावकों के साथ ही भेजने के निर्देश दिए गए हैं।