★. ओखलकांडा: सुनकोट का चरस तस्कर योगेश सिंह बोरा गिरफ्तार
★. योगेश बोला पहाड़ से आया हूं साहब साथी का इंतजार कर रहा हूं ।
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी:
उत्तराखंड में नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. वहीं नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस सहित उत्तराखंड एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का कड़ा प्रहार जारी है. नैनीताल पुलिस ने थाना बनभूलपुरा ने लगभग 918 ग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर योगेश सिंह बोरा (25 वर्ष ) पुत्र बहादुर सिंह बोरा निवासी ग्राम सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल ,तहसील धारी, न्याय पंचायत सुनकोट, को गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस पकड़े गए तस्कर की कुंडली खंगाल रही है. वहीं पकड़े गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग एक लाख रुपए आंकी जा रही है।
★. नैनीताल पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया चरस तस्कर योगेश :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को साल 2025 तक ड्रग्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी के इसी संकल्प को पूरा करने की दिशा में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. वहीं एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टी.सी , पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकार हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई चेकिंग व सघन कार्रवाई में चरस तस्कर योगेश सिंह बोरा को यात्री शेड गोला बाईपास रोड से स्कूटी संख्या uk04 AR 6 927 के साथ गिरफ्तार किया । अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी दौरान थाना बनभूलपुरा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
★. पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दाम में खरीद कर लाता था चरस तस्कर योगेश सिंह बोरा:
पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में योगेश सिंह बोरा ने बताया गया कि वो यह चरस पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में लाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की फिराक में था। अब अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगवीर सिंह, दिलशाद अहमद, सुनील कुमार ,भूपेंद्र ज्येष्ठा,अरुण राठौर मौजूद रहे।








