★. खेतों में सूअरों का राज, कई एकड़ फसल बर्बाद ★. ओखलकांडा के ढोलीगांव (तल्ली डनसीली) में किसानों पर दोहरी मार (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा,/भीमताल 

149

★. खेतों में सूअरों का राज, कई एकड़ फसल बर्बाद

★. ओखलकांडा के ढोलीगांव (तल्ली डनसीली) में किसानों पर दोहरी मार

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा,/भीमताल

ओखलकांडा विकासखंड की ग्राम पंचायत ढोलीगांव (तल्ली डनसीली) क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनदहाड़े और रात के समय सूअरों के झुंड खेतों में घुसकर किसानों की महीनों की मेहनत को चंद घंटों में बर्बाद कर रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई एकड़ में खड़ी गेहूं, लाई और लहसुन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सूअरों के साथ-साथ बंदर और आवारा पशु भी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ढोलीगांव के तल्ली डनसीली, पजैना, काण्डा, कुलौन और मल्ली डनसीली जैसे गांवों में किसान लगातार रातभर पहरा देने को मजबूर हैं, बावजूद इसके फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं।

तल्ली डनसीली निवासी किसान दिनेश जोशी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ गेहूं, लाई और लहसुन की बुवाई की थी, लेकिन जंगली सूअरों ने खेत उजाड़ दिए। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल उनके गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि आसपास के कई गांवों के किसान इसी संकट से जूझ रहे हैं। किसानों ने वन विभाग और शासन-प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, जंगली सूअरों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने और फसल नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है।