★. गुलदार ने चार बकरियों को उतारा मौत के घाट , बकरियों को देखने गए व्यक्ति पर भी झपटा गुलदार किया घायल
★. (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
★. कुकना/नौलियागांव
कुकना नौलियागांव के समीप गुलदार ने पहले बकरी पर हमला कर चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया वहीं बकरियों को देखने गए ग्रामीण जगत सिंह चिलवाल पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया, शुक्रवार दोपहर के करीब जगत सिंह चिलवाल बकरी चराकर घर लौट रहे थे। वहीं पास घात लगाए बैठे गुलदार ने चार बकरियों पर हमला कर दिया। और चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। वही जगत सिंह चिलवाल ने शोर मचाया तो गुलदार जगत सिंह पर भी झपट गया और सिर पर हमला कर दिया और असंतुलित होकर जमीन पर गिर गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घायल जगत सिंह चिलवाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई हैं। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने प्रशासन और वन विभाग से घायल ग्रामीण को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
★. नोट -: इस घटना पर (स्टार खबर) नजर बनाए हुए हैं इस खबर को लेकर सुबह 8:00 बजे अपडेट किया जाएगा ।।









