★. चम्पावत: USDMA के DIG राजकुमार नेगी ने किया जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत का निरीक्षण
★. आपदा से निपटने को 24×7 DEOC संचालन, समन्वय और मॉक ड्रिल पर दिया विशेष जोर
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर’ चम्पावत
चम्पावत, -: उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (USDMA) के DIG/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) राजकुमार नेगी ने जनपद में आपदा प्रबन्धन से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण चम्पावत का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी द्वारा उनका स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान नेगी ने जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र (DEOC) का विस्तार से अवलोकन करते हुए उसकी कार्यप्रणाली, संचार एवं सूचना तंत्र, उपलब्ध संसाधनों तथा आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आपदा की स्थिति में 24×7 प्रभावी संचालन, सूचना प्रबंधन प्रणाली और त्वरित निर्णय क्षमता को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
इसके उपरान्त आयोजित समीक्षा बैठक में जिला आपदा प्रबन्धन योजना (DDMP), संभावित आपदाओं के मद्देनजर तैयार आकस्मिक योजनाओं तथा विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल, नियमित संयुक्त मॉक ड्रिल, समय-समय पर समीक्षा बैठकों के आयोजन एवं संसाधनों की तत्परता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। राजकुमार नेगी ने निर्देशित किया कि आपदा प्रबन्धन से जुड़ी सभी एजेंसियाँ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जनपद स्तर पर उपलब्ध मानव संसाधन एवं उपकरणों की अद्यतन जानकारी बनाए रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन की सफलता पूर्व तैयारी, सतत निगरानी, तकनीकी दक्षता और जन-जागरूकता पर निर्भर करती है, जिससे जन-धन हानि को न्यूनतम किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, जिला आपदा प्रबन्धन के कार्मिक, पुलिस, फायर तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।








