★. चौकी प्रभारी बोला  “साले कबूतर बना दूंगा…” वर्दी की मर्यादा हुई तार-तार ★. अतिक्रमण हटाने की आड़ में अभद्र भाषा, पुलिसिया रौब का खुला प्रदर्शन, एसपी से कार्रवाई की मांग (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

112

★. चौकी प्रभारी बोला  “साले कबूतर बना दूंगा…” वर्दी की मर्यादा हुई तार-तार

★. अतिक्रमण हटाने की आड़ में अभद्र भाषा, पुलिसिया रौब का खुला प्रदर्शन, एसपी से कार्रवाई की मांग

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

खबर:

चम्पावत। अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान चल्थी चौकी प्रभारी के बिगड़े बोल अब पुलिस विभाग के लिए किरकिरी का कारण बनते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चौकी प्रभारी ने सार्वजनिक रूप से कहा— “साले कबूतर बना दूंगा” और शराब पीकर नौटंकी करने जैसी टिप्पणी करते हुए लोगों को धमकाया। उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य के निर्देशन में सरकारी भूमि से तीन अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, लेकिन इस वैधानिक कार्रवाई के बीच पुलिस अधिकारी की अभद्र, धमकी भरी भाषा ने पूरे अभियान पर सवाल खड़े कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस का काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि लोगों को गाली-गलौज और डर के जरिए चुप कराना।

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस व्यवहार को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला बताया है। उनका कहना है कि अगर आम नागरिक इस तरह बोले तो कार्रवाई होती है, फिर वर्दीधारी अधिकारी को ऐसी भाषा बोलने की छूट क्यों?मामला सामने आने के बाद एसपी चम्पावत से चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच व अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह संदेश जाएगा कि पुलिस के भीतर ऐसे व्यवहार को संरक्षण मिल रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस महकमा इस मामले में मौन साधता है या कार्रवाई कर वर्दी की गरिमा बचाता है।