★. देवला तल्ला पजाया बागजाला कुंवरपुर गौलापार में ग्राम पंचायत की खुली बैठक, विभागों के समक्ष रखी गईं जनसमस्याएं
★. ब्रेकर, ई-केवाईसी कैंप, जल जीवन मिशन व रोजगार योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी /गौलापार
देवला तल्ला पजाया बागजाला कुंवरपुर गौलापार ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के समक्ष अपनी समस्याएं व मांगें रखीं। बैठक में लोक निर्माण विभाग से तुषार टेंट हाउस के पास सड़क पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई। खाद्य पूर्ति विभाग से पंचायत स्तर पर ई-केवाईसी कैंप लगाने की आवश्यकता जताई गई।

जल जीवन मिशन विभाग के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि सड़क खोदने के बाद कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है तथा पुराने जल कनेक्शन अब तक ग्राम सभा में पूरी तरह से चालू नहीं हो सके हैं। पशुपालन विभाग ने ग्रामीणों को गाय पालन, बकरी पालन, महिला बकरी पालन तथा किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

मनरेगा विभाग द्वारा एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), गारंटी रोजगार, आजीविका व जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं समाज कल्याण विभाग ने वृद्धा व विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।











