★. देवीधुरा वन क्षेत्राधिकारी ने की ढोलीगांव, पजैना में रात्रि गश्त, विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क
★. देवीधुरा वन क्षेत्राधिकारी का संदेश: सतर्कता ही मानव-वन्यजीव संघर्ष का समाधान
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ढोलीगांव/वन क्षेत्र देवीधुरा
रविवार को देवीधुरा के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम पजैना एवं ढोलीगांव में स्थानीय वन कर्मचारियों के साथ रात्रि गश्त की गई। गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती वन्यजीव गतिविधियों पर निगरानी रखना एवं मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकना रहा। गश्त के दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि प्रातः एवं सायं के समय अकेले निकलने से बचें और समूह में ही आवागमन करें। उन्होंने ग्रामीणों को अपने पालतू जानवरों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर बांधने, घरों के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा झाड़ियों की नियमित सफाई करने की सलाह दी। वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधि या किसी प्रकार का मानव–वन्यजीव संघर्ष दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा, “मनुष्य अपना स्वभाव और व्यवहार बदल सकता है, लेकिन वन्यजीव अपना स्वभाव नहीं बदलते। इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।” इस मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए रखने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया गया।