★. नव वर्ष पर नैनीताल में पर्यटक आमद घटी, यातायात व्यवस्था से व्यापार प्रभावित: सेमवाल ★. शटल सेवा और बैरियर बने बाधा, न्यू ईयर पर भी पर्यटन नहीं पकड़ सका रफ्तार – अखिलेश सेमवाल (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”नैनीताल/भवाली

148

★. नव वर्ष पर नैनीताल में पर्यटक आमद घटी, यातायात व्यवस्था से व्यापार प्रभावित: सेमवाल

★. पर्यटन के कार्यबारियों के हाथ लगी मायूसी, न्यू ईयर पर भी पर्यटन नहीं पकड़ सका रफ्तार – अखिलेश सेमवाल

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल/भवाली

नव वर्ष के अवसर पर इस वर्ष नैनीताल में पर्यटकों की आमद अपेक्षा से काफी कम रही, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। क्रिसमस से लेकर नव वर्ष तक का समय पर्यटन कारोबार के लिए सामान्यतः स्वर्णिम अवधि माना जाता है, किंतु इस बार माल रोड सहित भीमताल, भवाली एवं आसपास के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तराखंड के सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्रों पर अनावश्यक रूट डायवर्जन, बैरियरों पर पर्यटक वाहनों को बार-बार रोका जाना तथा कई स्थानों पर शहर से बाहर ही टूरिस्ट वाहनों को रोककर वापस भेजना या अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर देना, नैनीताल के छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है।उन्होंने बताया कि सप्ताहांत एवं अवकाश के दिनों में शटल सेवा की बाध्यकारी व्यवस्था इस तरह लागू की जा रही है कि पर्यटक सीधे शहर के बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसका सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों, टैक्सी ऑपरेटरों एवं अन्य सेवाधारकों की आय पर पड़ा है।

अखिलेश सेमवाल ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सीमा बैरियरों पर पर्यटक वाहनों को बिना ठोस कारण रोका या वापस न किया जाए, विशेषकर तब जब शहर के भीतर पार्किंग और भीड़ प्रबंधन की पर्याप्त क्षमता उपलब्ध हो। साथ ही उन्होंने रूट डायवर्जन एवं शटल सेवा व्यवस्था की पुनर्समीक्षा करने की आवश्यकता जताई, ताकि यातायात नियंत्रित रहे, लेकिन पर्यटकों की शहर तक सहज पहुंच बाधित न हो।

उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारिक संगठनों, होटल एसोसिएशन एवं बाजार व्यापार मंडलों के साथ बैठक कर एक संतुलित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए, जिससे पर्यटन, सुरक्षा और व्यापार—तीनों के हित सुरक्षित रह सकें। सेमवाल ने कहा कि नैनीताल की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा पर्यटन पर निर्भर है और यदि नव वर्ष जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर पर्यटक आमद कृत्रिम बाधाओं के कारण घटती है, तो इसका सीधा असर आम व्यापारी, कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग पर पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएगा।