★. नैनीताल कार्निवाल में अफरा-तफरी, कानून व्यवस्था धराशायी
★. मंच पर चढ़े अराजक तत्व, भीड़ में फंसे कमिश्नर–डीएम (देखिए वीडियो)…
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल ।
पर्यटन नगरी नैनीताल में रंग-बिरंगे कार्निवाल के नाम पर कानून व्यवस्था की ऐसी रंगत बिखरी कि प्रशासन खुद ही घिर गया। कार्यक्रम स्थल पर हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि अराजक भीड़ मंच तक चढ़ आई और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व नैनीताल जिलाधिकारी को किसी तरह सुरक्षा घेरे में निकालना पड़ा।
जिस आयोजन को पर्यटन और संस्कृति का उत्सव बताया जा रहा था, वही कुछ देर में अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन गया। मंच के आसपास न बैरिकेडिंग दिखी, न ही प्रवेश पर कोई ठोस नियंत्रण। नतीजा—अराजक तत्व बेखौफ होकर वीआईपी क्षेत्र में घुसते चले गए।

★. सवालों के घेरे में पुलिस-प्रशासन…
नैनीताल कार्निवाल जैसे बड़े आयोजन में भीड़ का अंदाजा लगाने में प्रशासन चूक गया। मौके पर तैनात पुलिस बल भी नाकाफी साबित हुआ। हालात यह रहे कि अधिकारी खुद भीड़ में फंसे नजर आए। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने माइक थामा और कहने लगे पीछे हटो पीछे हटो। 5 मिनट में पीछे नहीं हटे तो कार्यक्रम बंद कर दिया जाएगा ।
★. आखिर क्यों बिगड़े हालात?
★. भीड़ का गलत आकलन
पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की भारी कमी
★. मंच और वीआईपी क्षेत्र की खुली पहुंच
★. आयोजकों व प्रशासन के बीच कमजोर समन्वय
-
★.अराजक तत्वों पर समय रहते कार्रवाई का अभाव







