★. नैनीताल के मनारसा गांव पहुंचे शीलू कुमार, जनसंपर्क के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ ★. नैनीताल सीट पर तेज हुई सियासी हलचल, युवा नेतृत्व के रूप में उभर रहे शीलू कुमार (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल,,

334

★. नैनीताल के मनारसा गांव पहुंचे शीलू कुमार, जनसंपर्क के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

★. नैनीताल सीट पर तेज हुई सियासी हलचल, युवा नेतृत्व के रूप में उभर रहे शीलू कुमार

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल,,

नैनीताल। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के मनारसा गांव में सोमवार को युवा नेता शीलू कुमार ने जनसंपर्क कार्यक्रम के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया और युवाओं के बीच पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन के दौरान शीलू कुमार ने युवाओं से संवाद कर खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताया और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में युवा नेतृत्व के रूप में उभर रहे शीलू कुमार की सक्रियता और दावेदारी ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। जनसेवा और विकास को अपना मूल मंत्र मानते हुए शीलू कुमार लगातार गांव-गांव और शहर-शहर जनसंपर्क कर रहे हैं, जिससे उनका जनाधार तेजी से मजबूत होता दिखाई दे रहा है।

शिक्षा, रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर उनकी स्पष्ट और मुखर राय ने उन्हें आम जनता के बीच अलग पहचान दिलाई है। भवाली नगर निकाय चुनाव के दौरान जनसभाओं, सामाजिक और खेल आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने विशेषकर युवाओं को खासा प्रभावित किया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शीलू कुमार की बढ़ती लोकप्रियता, जमीनी पकड़ और निरंतर जनसंपर्क उन्हें नैनीताल विधानसभा सीट पर एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर रहा है।