★. नैनीताल जिले में कल रहेगा अवकाश, मौसम अलर्ट के चलते जिलाधिकारी ने की घोषणा ★. नैनीताल के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

177

★. नैनीताल जिले में कल रहेगा अवकाश, मौसम अलर्ट के चलते जिलाधिकारी ने की घोषणा

★. नैनीताल के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी के मद्देनज़र नैनीताल जनपद में शनिवार 24 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ललित मोहन रयाल ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद नैनीताल के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को एक दिवसीय अवकाश पर रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा जिले में कहीं-कहीं वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

जिलाधिकारी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।