★. नैनीताल पुलिस में आधी रात बंपर तबादले: हल्द्वानी, बनभूलपुरा, रामनगर के कोतवाल बदले
★. भीमताल में हुई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की तैनाती
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की पुलिस में आधी रात को हुआ बड़ा प्रशासनिक बदलाव जिले की कानून व्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अचानक देर रात निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के तबादले कर नई तैनातियों की सूची जारी की, जिसने जिले के पुलिस विभाग में नई हलचल पैदा कर दी।
सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला बदलाव रामनगर, बनभूलपुरा और हल्द्वानी कोतवाली में हुआ, जहां कोतवालों को बदलते हुए नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन क्षेत्रों को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में यह तबादले खास महत्व रखते हैं।
★. भीमताल को मिला अपना पहला कोतवाल—राजेश यादव को जिम्मेदारी
तबादला सूची की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि भीमताल थाने में पहली बार आधिकारिक रूप से प्रभारी निरीक्षक (कोतवाल) की तैनाती कर दी गई है। अनुभवी अधिकारी राजेश यादव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुखानी थानाध्यक्ष और कई चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं बदले, आधी रात जारी इस तबादला सूची को 2025 के सबसे प्रभावशाली पुलिस फैसलों में से एक माना जा रहा है, जिसके बाद जिले में कानून व्यवस्था को नई धार मिलने की उम्मीद है।








