★. नैनीताल में गुलदार की दहाड़ बरकरार, फिर एक महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला  ★. लकड़ी लेने पास के जंगल में गई थी महिला गुलदार ने उतारा मौत के घाट  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  नैनीताल 

142

★. नैनीताल में गुलदार की दहाड़ बरकरार, फिर एक महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

★. लकड़ी लेने पास के जंगल में गई थी महिला गुलदार ने उतारा मौत के घाट

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  नैनीताल

 

 

रामनगर (नैनीताल)।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ढेला रेंज के सांवल्दे गांव की एक महिला को जंगल में गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवल्दे गांव निवासी सुखिया देवी जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला के देर तक वापस न लौटने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन कर्मियों और ग्रामीणों की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक महिला के शव को जंगल से बाहर लाया गया। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। वहीं वन विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही जा रही है।