★. नैनीताल विधानसभा चुनाव में दावेदारी तेज, युवा चेहरे शीलू कुमार मजबूत दावेदार
★. जनसमर्थन और सक्रियता के दम पर नैनीताल सीट पर शीलू कुमार की दावेदारी चर्चा में
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल/भवाली
नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नैनीताल सीट पर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच युवा नेतृत्व के रूप में उभर रहे शीलू कुमार की दावेदारी ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। जनसेवा और विकास को अपना मूल मंत्र मानकर आगे बढ़ रहे शीलू कुमार लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिससे उनका जनाधार मजबूत होता नजर आ रहा है। क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य ,पर्यटन और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर उनकी स्पष्ट और मुखर राय ने उन्हें आम जनता के बीच खास पहचान दिलाई है। गांव-गांव और शहर-शहर जनसंपर्क के दौरान वे सीधे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, जिससे जनता में उनके प्रति भरोसा बढ़ा है। भवाली नगर निकाय चुनाव के दौरान जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने युवाओं को खासा प्रभावित किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शीलू कुमार की बढ़ती लोकप्रियता और जमीनी पकड़ उन्हें नैनीताल विधानसभा चुनाव में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर रही है। क्षेत्र की जनता भी अब ऐसे नेतृत्व की उम्मीद कर रही है जो पारदर्शिता, विकास और नई सोच के साथ आगे बढ़े। ऐसे में आने वाले चुनाव में शीलू कुमार की भूमिका और दावेदारी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।