★. पहाड़पानी में गुलदार का हमला: हेमा देवी की मौत, विधायक राम सिंह कैड़ा पीड़ित परिवार के साथ ★. सूचना मिलते ही विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” पहाडपानी/धारी 

30

★. पहाड़पानी में गुलदार का हमला: हेमा देवी की मौत, विधायक राम सिंह कैड़ा पीड़ित परिवार के साथ

★. सूचना मिलते ही विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे,

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” पहाडपानी/धारी

खबर सार: भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक अंतर्गत पहाड़पानी (तल्ली दीनी) गांव में गुलदार/बाघ के हमले से हेमा देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे और दुखी परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

 

विधायक कैड़ा ने वन विभाग को तत्काल 4 से 5 और पिंजरे लगाने के निर्देश दिए और आदमखोर गुलदार/बाघ को पकड़ने अथवा मारने की कार्रवाई तेज करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश भी दिए गए।