★. पहाड़ के बेटे ने छुआ आसमान, ओखलकांडा (ढोलीगांव) के मयंक गहरवाल बने वायुयोद्धा
★. मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का परिणाम: मयंक गहरवाल का वायुसेना में चयन
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा (ढोलीगांव ,पजैना)
नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक के पजैना–ढोलीगांव गांव के होनहार नवयुवक मयंक गहरवाल के भारतीय वायुसेना में चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। जैसे ही चयन की सूचना मिली, गांव में बधाइयों का तांता लग गया। मयंक बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर, हल्द्वानी से हुई, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। मयंक दो भाइयों में बड़े हैं, जबकि उनका छोटा भाई भी देशसेवा के उद्देश्य से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। मयंक के पिता देवेंद्र गहरवाल अध्यापक होने के साथ-साथ समाजसेवी हैं, वहीं माता तारा देवी (एमए, बीएड) एक शिक्षित एवं कुशल गृहिणी हैं। यूनिवर्सल कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य मुन्नी जोशी एवं उप प्रधानाचार्य पदमा दत्त पलडिया ने बताया कि मयंक कक्षा में सदैव अनुशासनप्रिय और अध्ययनशील छात्र रहे।








