★. पैसों के लिए शव बना बंधक! हल्द्वानी के चन्दन अस्पताल पर संगीन आरोप, चिकित्सा निदेशक पर FIR
★. “इंसानियत शर्मसार: 30 हजार न देने पर नहीं सौंपा शव, चन्दन अस्पताल कटघरे में”
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल
(चन्दन अस्पताल हल्द्वानी)
हल्द्वानी। इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया तो यह चन्दन अस्पताल शहर में चर्चा का विषय बन गया । शहर के भोटियापड़ाव स्थित चंदन अस्पताल पर इलाज के बाद मृत महिला के शव को बंधक बनाकर पैसे मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. परवेज के खिलाफ जबरन वसूली की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मामला 3 जनवरी का है। अल्मोड़ा के गोलना करड़िया धारानौला निवासी नंदन बिरौड़िया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी सीमा की तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर शाम को उन्हें रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन सीमा को चंदन अस्पताल लेकर पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में 50 हजार रुपये नकद जमा कराए गए और 7 हजार रुपये के टेस्ट कराए गए। शाम करीब 6:30 बजे सीमा को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, कुछ देर बाद अस्पताल प्रबंधन ने मौत की सूचना दे दी।आरोप है कि इसके बाद अस्पताल संचालकों ने 30 हजार रुपये और मांगे और साफ कह दिया कि रकम चुकाने पर ही शव सौंपा जाएगा। मजबूर होकर पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर महिला का शव पति को दिलवाया। कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 308(3) (जबरन वसूली) के तहत चिकित्सा निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
👉 स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर वसूली का यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं चंदन अस्पताल की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।







