★. पुलिस व ANTF की बड़ी कार्रवाई, चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार ★. ओखलकांडा निवासी आरोपी को चेकिंग के दौरान दबोचा, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

165

★. बनभूलपुरा पुलिस व ANTF की बड़ी कार्रवाई, 435 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

★. ओखलकांडा निवासी आरोपी को चेकिंग के दौरान दबोचा, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

खबर:

हल्द्वानी। जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज सिंह कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में बनभूलपुरा पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने चरस तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गठित टीम ने 16 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान गोपाल सिंह चिलवाल पुत्र हर सिंह, निवासी ग्राम वडौन, ब्लॉक ओखलकांडा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल (उम्र 36 वर्ष) को 435 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार व कांस्टेबल मोहम्मद यासीन शामिल रहे, जबकि एएनटीएफ टीम से कांस्टेबल संजय सिंह नेगी एवं कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल रहे।