★. भीमताल: सरकारी विद्यालय डोब ल्वेशाल, सूर्यागांव के विद्यालयों में हिंदी भी नहीं पढ़ सके प्राइमरी स्कूल के छात्र ★. ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने मेहरागांव में किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था चौपट रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

45

★. भीमताल: सरकारी विद्यालय डोब ल्वेशाल, सूर्यागांव के विद्यालयों में हिंदी भी नहीं पढ़ सके प्राइमरी स्कूल के छात्र

★. ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने मेहरागांव में किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था चौपट

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल: ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने गुरुवार को ‘ सरकारी विद्यालय डोब ल्वेशाल, सूर्यागांव के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। इस । दौरान प्रमुख ने बीआरसी कार्यालय के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय मेहरागांव के विद्यार्थियों से हिन्दी विषय के स्लोगन को पढ़ने को । कहा। बच्चे हिंदी विषय के स्लोगन पढ़ने में ही अटक गए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से हिन्दी । में लिख गए स्लोगन को पढ़ने को कहा तो बच्चे स्लोगन को पढ़ने में अटक गए। विद्यालय में 48 बच्चों पर चार शिक्षक थे। उनका । कहना है कि जब बच्चे हिंदी शब्दों ‘ में ही अटक गए तो बांकी विषयों । का अंदाजा सहज की लगाया जा सकता है।विद्यालय की व्यवस्थाओं से नाराज ब्लॉक प्रमुख ने खण्ड । शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। प्रमुख ने स्वच्छता और शिक्षा की वर्तमान गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख ने कहा उनका प्रयास ब्लॉक अंतर्गत दो विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने का है। जिसमें स्वयं सभी जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों के सहयोग से कार्य किया जायेगा। उन्होंने विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता व स्वच्छता को सुधारने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, बीडीओ हर्षित गर्ग, प्रधान मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश पलड़िया, पुष्पा देवी, बीडीसी पंकज सूर्या, शालिनी, मोहित कुमार, रोटरी क्लब लाम्बा जी, शैलेंद्र शाह, दीपू, कुंदन जीना, कमल, मोहन राम आर्य आदि मौजूद रहे।