★. राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी में (UCC) जागरूकता कार्यशाला आयोजित… ★. बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषयों पर दी विस्तार से जानकारी  (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

255

★. राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी में (UCC) जागरूकता कार्यशाला आयोजित…

★. बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषयों पर दी विस्तार से जानकारी

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा। राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी में सोमवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विषय पर जागरूकता कार्यशाला और संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना ओखलकांडा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में यूसीसी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की गईं और लोगों से जागरूक बनने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में सबसे पहले बालिकाओं से क्षेत्र के असुरक्षित स्थान चिह्नित कराए गए। इसके बाद बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट (IAS) एवं ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली की उपस्थिति में यूसीसी पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से विवाह, तलाक, संपत्ति, गोद लेना जैसे मामलों में समान नागरिक संहिता के तहत सभी नागरिकों पर एक समान नियम लागू होने की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि 27 जनवरी 2025 के बाद होने वाले विवाह का पंजीकरण कराना सभी के लिए अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विवाह विषय पर कविता भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)तुलसी बोरा, ब्लॉक समन्वयक जीवन सिंह कुंवर, आरोही संस्था से चित्रा कनवाल एवं उनकी टीम, भीड़ापानी क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।