★. रामगढ़ के दियारी गांव में दर्दनाक हादसा: कमरे में लगी आग से छात्रा की मौत
★ बेटी को बचाने में पिता झुलसे, आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
रामगढ़।
रामगढ़ ब्लॉक के दियारी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय छात्रा की आग में झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसे बचाने का प्रयास करते समय पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए। मृतका की पहचान मीना आर्य पुत्री गोविंद लाल के रूप में हुई है, जो एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में अध्ययनरत थी। जानकारी के अनुसार, घटना के समय मीना घर के एक कमरे में अकेली थी, जबकि उसके पिता पास के कमरे में भोजन कर रहे थे। अचानक कमरे में आग भड़क उठी। आग की सूचना मिलते ही पिता ने बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन लपटों की चपेट में आकर वह स्वयं भी झुलस गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मीना को मृत घोषित कर दिया। घायल पिता का अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना पर क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अल्मोड़ा से पहुंचे अग्निशमन वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है।