★. राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी का आखिरी मौका आज
★. ओखलकांडा में खराब नेटवर्क ने रोकी ई केवाईसी की रफ्तार
(चन्दन सिंह बिष्ट) | स्टार खबर
नैनीताल। जिले के राशन कार्डधारकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही है, जबकि अब तक महज 53 प्रतिशत यूनिट का ही सत्यापन हो पाया है। तय समय तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर संबंधित यूनिट को निरस्त कर राशन वितरण रोका जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से लाल व सफेद राशन कार्डधारकों को मुफ्त तथा पीले कार्डधारकों को न्यूनतम दरों पर हर माह गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाता है। नवंबर माह से जिले में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले इसकी अंतिम तिथि एक दिसंबर तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया। पूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद में करीब दो लाख राशन कार्ड हैं। इनमें कुल 9.50 लाख यूनिट शामिल हैं, जिनमें से अब तक केवल 4.99 लाख यूनिट की ही ई-केवाईसी पूरी हो सकी है। घर बैठे ई-केवाईसी की सुविधा वाला मोबाइल एप अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जिससे प्रक्रिया और प्रभावित हुई है। पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है। हालांकि शासन स्तर से राहत मिलने को लेकर सोमवार को कोई आदेश आने की उम्मीद है।
★. 37 हजार से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन जारी
केंद्र सरकार की ओर से जारी अपात्र राशन कार्डधारकों की सूची का सत्यापन भी जिले में जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जनपद में 37,080 राशन कार्डों का सत्यापन किया जाना है, जिस पर पूर्ति विभाग की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।
★. ओखलकांडा में खराब नेटवर्क बना बड़ी बाधा
भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक में खराब नेटवर्क व्यवस्था के चलते ग्रामीण राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करा पा रहे हैं। बीएसएनएल के टावरों से संतोषजनक नेटवर्क न मिलने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ल्वाड डोबा, गौनियारों, ककोड़, हरीशताल, मीडार समेत कई ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस मामले को लेकर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीएसएनएल अधिकारियों से जल्द नेटवर्क सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था दुरुस्त न होने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।








