★. वन विभाग की घोर लापरवाही से गई तीसरी महिला की जान, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा का फूटा गुस्सा
★. बाघ का आतंक, प्रशासन बेखबर: भीमताल क्षेत्र में तीसरी जान गई, वन विभाग कटघरे में
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल (धारी)| भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल गांव में बाघ के हमले में एक और महिला की दर्दनाक मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह क्षेत्र में तीसरी बहन है जिसे बाघ ने अपना निवाला बनाया, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की निष्क्रियता थमने का नाम नहीं ले रही।
घटना की जानकारी मिलते ही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग की कड़ी आलोचना करते हुए इसे सीधी लापरवाही और संवेदनहीनता करार दिया। विधायक कैड़ा ने नैनीताल के डीएफओ से फोन पर वार्ता कर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि लगातार हो रही जनहानि के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
विधायक कैड़ा ने कहा कि खुटियाखाल और आसपास के गांव लंबे समय से बाघ के आतंक से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी वन विभाग ने न तो गश्त बढ़ाई, न पिंजरे लगाए और न ही प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। इसका नतीजा यह है कि आज एक और परिवार उजड़ गया।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही बाघ को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस व प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वह इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक निर्दोष लोग वन्यजीवों का शिकार बनते रहेंगे?







