★. विकासखंड पाटी में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन  ★. शिकायतकर्ता सीधे अधिकारी से करें संपर्क”— जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील दिवस में सुनीं 51 शिकायतें, कहा— समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो   (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

29

 

★. विकासखंड पाटी में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन

★. शिकायतकर्ता सीधे अधिकारी से करें संपर्क”— जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील दिवस में सुनीं 51 शिकायतें, कहा— समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी (चंपावत)। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड सभागार पाटी में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और गंभीरता से समय सीमा के भीतर किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और समस्याओं का समाधान उसी स्तर पर करें, जहां वे उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी आवेदकों की बात शालीनता और धैर्यपूर्वक सुनें तथा निस्तारण की गति को तेज रखें।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शिकायतकर्ताओं को उपलब्ध कराए ताकि आवेदक सीधे संबंधित अधिकारी से संवाद कर सकें और अपनी शिकायत का अद्यतन स्वयं प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा, “मैं अधिकारी, मेरा नंबर ये है— शिकायतकर्ता सीधे संवाद करें।”इस दौरान पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आंगनबाड़ी, आपदा, तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा जैसे विषयों की कुल 51 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

शेष मामलों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए ताकि वही समस्याएं अगले तहसील दिवस में दोबारा न उठें।तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ढरौज निवासी लक्ष्मी देवी की सामुदायिक शौचालय मांग पर जिला विकास अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नौलियागांव निवासी गोविंद सिंह की पंचायत भवन मांग पर बीडीओ एवं पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा गया। भिंगराड़ा निवासी गीता भट्ट द्वारा खेल मैदान की मांग पर डीओ पीआरडी को मिनी स्टेडियम प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।तारबाड़, कृषि, उद्यान और जंगली जानवरों की समस्या पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी और एसडीओ फॉरेस्ट को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

श्रम कार्ड न बनने की शिकायत पर उन्होंने श्रम विभाग को कैंप लगाकर सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए।ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बैंक शाखा, सड़क निर्माण, तारबाड़, जल निकासी, मनरेगा रोजगार सेवक की नियुक्ति, स्कूल सुधार, सामुदायिक सुविधाओं जैसी विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया।जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, डीडीओ डी.एस. दिगारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, बीडीओ अवनीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।