★. सती कॉलोनी में तोड़फोड़ नोटिसों पर विधायक सुमित हृदयेश की सख्त प्रतिक्रिया ★. प्रभावित परिवारों से मिले विधायक, कार्रवाई को बताया दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी।

15

★. सती कॉलोनी में तोड़फोड़ नोटिसों पर विधायक सुमित हृदयेश की सख्त प्रतिक्रिया

★. प्रभावित परिवारों से मिले विधायक, कार्रवाई को बताया दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी।

हल्द्वानी सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड में विगत कई वर्षों से निवास कर रहे परिवारों के घरों को अतिक्रमण बताकर तोड़ने के लिए जारी किए गए नोटिसों को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस कार्रवाई को दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय करार देते हुए कहा कि वर्षों से बसे मेहनतकश परिवारों के आशियानों पर इस प्रकार का संकट किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है‌। इस गंभीर विषय को लेकर विधायक सुमित हृदयेश स्वयं सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्याएं, पीड़ा और आशंकाएं गंभीरता से सुनीं। स्थानीय निवासियों ने विधायक को बताया कि वे लंबे समय से यहां शांतिपूर्वक निवास कर रहे हैं और अचानक जारी किए गए तोड़फोड़ नोटिसों से उनके सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है।

मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल समाधान निकालने की मांग की और कहा कि प्रशासन को वर्षों से बसे निर्दोष नागरिकों की स्थिति को समझते हुए कोई भी कठोर कदम उठाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में आम जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकारों, सम्मान और न्याय की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और जरूरत पड़ी तो मामला उच्च स्तर तक उठाया जाएगा। इस दौरान मोहन सती, गुड्डू सती, गोपाल सिंह अधिकारी, कुंदन सिंह अधिकारी, सौरभ, अंकित, राम बाबू, जाकिर हुसैन, जावेद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।