★. सती कॉलोनी में तोड़फोड़ नोटिसों पर विधायक सुमित हृदयेश की सख्त प्रतिक्रिया
★. प्रभावित परिवारों से मिले विधायक, कार्रवाई को बताया दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी।
हल्द्वानी सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड में विगत कई वर्षों से निवास कर रहे परिवारों के घरों को अतिक्रमण बताकर तोड़ने के लिए जारी किए गए नोटिसों को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस कार्रवाई को दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय करार देते हुए कहा कि वर्षों से बसे मेहनतकश परिवारों के आशियानों पर इस प्रकार का संकट किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। इस गंभीर विषय को लेकर विधायक सुमित हृदयेश स्वयं सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्याएं, पीड़ा और आशंकाएं गंभीरता से सुनीं। स्थानीय निवासियों ने विधायक को बताया कि वे लंबे समय से यहां शांतिपूर्वक निवास कर रहे हैं और अचानक जारी किए गए तोड़फोड़ नोटिसों से उनके सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है।








