★. सरपंचों ने किया सड़कों पर उतरने का एलान , अल्मोड़ा होगा धरना प्रदर्शन ★. सरकार पर सरपंचों की उपेक्षा का आरोप, चार नवंबर को अल्मोड़ा में देंगे धरना (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

95

★. सरपंचों ने किया सड़कों पर उतरने का एलान , अल्मोड़ा होगा धरना प्रदर्शन

★. सरकार पर सरपंचों की उपेक्षा का आरोप, चार नवंबर को अल्मोड़ा में देंगे धरना

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

अल्मोड़ा/नैनीताल:- प्रदेश भर के सरपंच ने सरकार की ओर से की जा रही सरपंचों की उपेक्षा और अपनी मांगों की अनदेखी खिलाफ सड़कों पर उतरने का एलान कर दिया है। इसके तहत चार नवंबर को अल्मोड़ा में सरपंच संगठन की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरपंचों का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख रहे हैं, मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सरपंचों ने वन मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे, जिनमें 2005 नियमावली के आधार पर अधिकारों और मानदेय की मांगें शामिल थी। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। सरपंचों ने कहा कि सरपंच का पद ब्रिटिश काल से अस्तित्व में है, जब ग्राम प्रधान का पद भी नहीं था। इसके बावजूद आज इस पद को अधिकार और मान्यता से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि जहां सरकार ने ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रहरियों और अन्य पदों पर मानदेय लागू कर दिया है, वहीं सरपंचों को न अधिकार दिए गए हैं, न कोई आर्थिक सुविधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगली जानवरों द्वारा मवेशियों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाओं में पूछताछ तो सरपंच से की जाती है, लेकिन जब अधिकार देने की बात आती है, तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है। सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस धरने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो वे देहरादून में राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। सरपंच संगठन ने कहा कि यदि सरकार ने अनदेखी जारी रखी, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 12,789 वन पंचायतें इसका जवाब देंगी।

★. धरना और पैदल मार्च कार्यक्रम

(अल्मोड़ा) सरपंचों के इस आंदोलन के तहत चौघानपाटा में अल्मोड़ा तिराहा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में गणेश जोशी, धन सिंह कठायत, पीएसजीना, कपिल हिम्मत सिंह, भीम सिंह प्रेम कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष नंद किशोर, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर फुलारा, पुरन जोशी, निशा भीता, भावना, कमलेश जीना, भावना नेगी, नंदन सिंह समेत कई सरपंच भाग लेंगे। स्टार खबर…