★. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में नवनिर्मित पार्किंग का विधायक कैड़ा ने किया शुभारंभ
★. सड़क संकरी होने से भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर अक्सर जाम से पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को होती थी दिक्कत
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल। भीमताल के तल्लीताल क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 76 लाख रुपये की लागत से पार्किंग निर्माण का विधायक राम सिंह कैड़ा ने विधिवत शुभारंभ किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि सीएचसी परिसर में पार्किंग नहीं होने से वहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
मरीज अथवा तीमारदार अपने वाहन सीएचसी के सामने सड़क के आसपास लगा देते है। ऐसे में इस स्थान पर सड़क संकरी होने से भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर अक्सर जाम के हालात पैदा हो जाते थे। इस समस्या को देखते हुए जिला योजना में भीमताल सीएचसी में पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था।
जिला योजना के अंतर्गत 76 लाख 45 हजार रुपये की स्वीकृति मिली और आज इसका शुभारंभ हुआ है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।









