★. सीएम धामी की ऐतिहासिक जनसभा में शामिल हुए पूर्व विधायक सिंह भंडारी, सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र ★. कोल्ड स्टोरेज, अस्पताल, सड़क निर्माण, शिक्षा संस्थान और जमरानी बांध में स्थानीय रोजगार सहित कई प्रमुख मुद्दे उठाए (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”   भीमताल/ धारी 

37

★. सीएम धामी की ऐतिहासिक जनसभा में शामिल हुए पूर्व विधायक सिंह भंडारी, सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र

★. कोल्ड स्टोरेज, अस्पताल, सड़क निर्माण, शिक्षा संस्थान और जमरानी बांध में स्थानीय रोजगार सहित कई प्रमुख मुद्दे उठाए

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल/ धारी

धारी विकासखंड के हिमगिरि स्टेडियम लेटीबुंगा में आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जनसभा में शुक्रवार को भीमताल के पूर्व विधायक सिंह भंडारी ने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड के विकास को नई गति देने वाले ऊर्जावान नेतृत्वकर्ता हैं, जिनकी घोषणाओं और लोकार्पित योजनाओं से भीमताल विधानसभा को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम उपरांत पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री धामी को भीमताल विधानसभा की मूलभूत जन-समस्याओं, जनसुविधाओं एवं आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी पूरे प्रदेश में व्यापक भ्रमण कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हैं, जिसके लिए क्षेत्रवासी आभार व्यक्त करते हैं।
पूर्व विधायक भंडारी ने ज्ञापन में विधानसभा क्षेत्र की 13 प्रमुख लंबित मांगों को विशेष रूप से रेखांकित किया। इनमें—

1. धारी एवं रामगढ़ विकासखंड में कोल्ड स्टोरेज (शीतगृह) निर्माण फल व सब्जी उत्पादन प्रमुख आय का स्रोत है, शीतगृह की स्थापना से किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

2. ओखलकांडा के भीड़ापानी में एलोपैथिक/आयुर्वेदिक अस्पताल लगभग 40 ग्राम सभाओं के मध्य स्थित इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं अत्यधिक आवश्यक हैं।

3. जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत परियोजना में प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार दिया जाए।

4. धारी बबियाह–सिमलिया–सानी मोटर मार्ग का मिलान इस मार्ग के निर्माण से दुदली सहित अनेक ग्राम सभाओं को सीधा लाभ मिलेगा।

5. जंगलियागांव–मालुवाताल सड़क निर्माण वर्षों से लंबित सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग।

6. ओखलकांडा व रामगढ़ के विद्यालयों का उच्चीकरण कैड़ागांव, बड़ौन व सतबूंगा हाईस्कूलों को इंटर कॉलेज में उच्चीकृत करने की आवश्यकता।

7. शहीद सैनिक स्व. इंदर सिंह बर्गली मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ मुख्यमंत्री की पूर्व घोषणा होने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर शीघ्र निर्माण की मांग।

8. रामगढ़–धारी के मध्य पॉलिटेक्निक/इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना दोनों क्षेत्रों के युवाओं के भविष्य को देखते हुए संस्थान की आवश्यकता पर बल।

9. रामगढ़ महाविद्यालय का भवन निर्माण वर्तमान में इंटर कॉलेज में संचालित महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण आवश्यक।

10. तल्ली दीनी–थलाड़ी सड़क मिलान

11. हरीशताल–लोहाखामताल को पर्यटन स्थल से जोड़ने की मांग

12. स्व. योगेश परगाईं मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ

13. ओखलकांडा के तल्ला गोला नदी ईजर पर गौलापुल में का निर्माण

पूर्व विधायक भंडारी ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री धामी इन सभी जन-समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।