★. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचे पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पहाड़ से आए मरीजों का जाना हाल-चाल ★. ओखलकांडा, धारी व रामगढ़ के मरीजों को बेहतर इलाज देने का चिकित्सकों से किया आग्रह (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

33

★. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचे पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पहाड़ से आए मरीजों का जाना हाल-चाल

★. ओखलकांडा, धारी व रामगढ़ के मरीजों को बेहतर इलाज देने का चिकित्सकों से किया आग्रह

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

खबर:

हल्द्वानी। आज भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुँचकर ओखलकांडा, धारी एवं रामगढ़ क्षेत्र से उपचार के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तितीयाल जी से भी भेंट कर पहाड़ी क्षेत्रों से आए मरीजों को समुचित, संवेदनशील एवं बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने कहा कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन को विशेष ध्यान देना के लिए आग्रह किया।