★. हल्द्वानी: एंटी करप्शन फाउंडेशन की बैठक में भ्रष्टाचार और साइबर क्राइम के खिलाफ ली गई शपथ ..
★. प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड सह प्रभारी, कुमाऊँ मंडल अखिलेश सेमवाल भी रहे मौजूद ..
(चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)
हल्द्वानी -:
एंटी करप्शन फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को हल्द्वानी में आयोजित की गई। यह संस्था नीति आयोग (भारत सरकार) के अंतर्गत पंजीकृत है। बैठक में उत्तराखंड की चीफ डायरेक्टर इंदु पांडे ने फाउंडेशन के सदस्यों को भ्रष्टाचार, साइबर क्राइम और अन्य असामाजिक गतिविधियों का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक बनाकर ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण संभव है।बैठक में संगठन के सदस्यों ने जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आम लोगों को इन सामाजिक बुराइयों के प्रति सजग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड सह प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल, सहित राजेंद्र कपिल, संजय जोशी, अभिषेक शुक्ल, मधुर अग्रवाल, निवेदिता पांडे, कैलाश सुयाल, हर्षित सुयाल, हेमंत सूर्या, अंजलि वर्मा, मनीष पंत, ऋतु त्यागी और राशि कौशल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।








