★. हल्द्वानी में शुरू हुई बीएलके-मैक्स की एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी
★. मिनिमली इनवेसिव व रोबोटिक तकनीक से मिलेगा अत्याधुनिक स्पाइन उपचार
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी,
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, ने हल्द्वानी स्थित एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल में अपनी एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस ओपीडी का शुभारंभ बीएलके-मैक्स के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड डॉ. पुनीत गिरधर, एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग तथा एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. हरा प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। नई ओपीडी के तहत डॉ. पुनीत गिरधर और डॉ. मनीष गर्ग प्रत्येक माह के पहले रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर डॉ. पुनीत गिरधर ने कहा कि बीएलके-मैक्स का फोकस मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी पर है, जिससे मरीजों को कम दर्द, कम ब्लड लॉस और तेजी से रिकवरी मिलती है। न्यूरो-नेविगेशन सूट और रोबोटिक टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक सुविधाओं से सर्जरी में सटीकता बढ़ती है और उपचार के परिणाम बेहतर होते हैं। हल्द्वानी में स्पाइन सर्जरी ओपीडी की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों को स्पेशलाइज्ड केयर अपने शहर में ही उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, डॉ. मनीष गर्ग ने बताया कि पारंपरिक ओपन सर्जरी को लेकर मरीजों में अक्सर डर रहता है, लेकिन न्यूरोसाइंसेज़ में हालिया प्रगति के चलते अब कई जटिल प्रक्रियाएं मिनिमली इनवेसिव और नेविगेशन-असिस्टेड तकनीकों से की जा रही हैं। इन विधियों में मसल्स और हड्डियों को कम नुकसान पहुंचता है, बॉडी कंटूर सुरक्षित रहता है और रिकवरी समय काफी कम हो जाता है।
बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल की यह पहल मेट्रो शहरों से बाहर एडवांस और स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर की पहुंच बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हल्द्वानी में एक्सपर्ट कंसल्टेशन और अत्याधुनिक स्पाइन ट्रीटमेंट विकल्प उपलब्ध होने से समय पर डायग्नोसिस, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और पर्सनलाइज्ड स्पाइन केयर की आवश्यकता वाले मरीजों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।








