★. हल्द्वानी में 29 जनवरी से होगी भव्य ‘भगवान शिव कथामृत’ ★. 28 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश यात्रा, 4 फरवरी तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजन (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  हल्द्वानी।

18

★. हल्द्वानी में 29 जनवरी से होगी भव्य ‘भगवान शिव कथामृत’

★. 28 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश यात्रा, 4 फरवरी तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजन

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के पावन तत्वावधान में हल्द्वानी नगर में एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन ‘भगवान शिव कथामृत’ का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य कथा कार्यक्रम 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। कथा स्थल एम.बी. इंटर कॉलेज ग्राउंड, हल्द्वानी रहेगा।आयोजन से पूर्व 28 जनवरी 2026 को नगर के प्रमुख मार्गों से होकर एक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति एवं शिव भक्त सहभागिता करेंगे। यह कलश यात्रा सम्पूर्ण नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत करेगी।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. सर्वेश्वर जी (आईआईटी दिल्ली से पीएचडी, गोल्ड मेडलिस्ट) भगवान शिव के जीवन दर्शन, शिव तत्व तथा उसके वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक पक्षों की सरल एवं सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत करेंगे। उनकी कथाएं अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम मानी जाती हैं, जो जनमानस को आत्मबोध की दिशा में प्रेरित करती हैं।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी उमेशानंद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी इस पावन आयोजन में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है, जिससे शिव भक्तों में विशेष उत्साह का वातावरण है।

संस्थान द्वारा हल्द्वानी एवं आसपास के समस्त शिव भक्तों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आध्यात्मिक महाकुंभ में सहभागिता कर भगवान शिव की अमृतमयी कथाओं का श्रवण करें तथा समाज में उनके संदेश का व्यापक प्रसार करें।

यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का जागरण करेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों के संवर्धन एवं आध्यात्मिक उत्थान का भी एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा। राजेश अग्रवाल गोपाल पाल भगवान सहाय दीवान डोगरा जसमीत सिंह चंदेशशेखर पांडे जगदीश चंद्र दुर्गपाल मोहन कांडपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।