★. 9.712 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
★. पुलिस ने किया इस साल की सबसे बड़ी खेप पकड़ने दावा
(चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
बागेश्वर। जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 9.712 किलोग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह प्रदेश में इस साल पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप है।
बृहस्पतिवार की शाम सीओ अजय लाल साह ने मामले का खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि जिले में नशामुक्त अभियान के तहत लगातार मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर चोट की जा रही है। बृहस्पतिवार की दोपहर को कोतवाल अनिल उपाध्याय और एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम आरे क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दिनेश सिंह मेहता, निवासी मल्खाडुंगर्चा बताया। उसने वाहन में चरस होने की बात कही। पुलिस ने तलाशी के दौरान चरस बरामद की और आरोपी को मय वाहन कोतवाली लाई। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और वाहन को भी सीज किया गया। सीओ साह ने बताया कि इस कामयाबी पर आईजी कुमाऊं रेंज ने संयुक्त टीम को 5000 रुपये और एसपी चंद्रशेखर आर घोडके ने 2500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
★. जिले की अब तक की दूसरी बड़ी खेप
बृहस्पतिवार को पकड़ी गई चरस जिले में पकड़ी गई अब तक की दूसरी बड़ी खेप है। एसपी घोडके ने बताया कि वर्ष 2020 में 11 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।








