04 ढोलीगांव जिला पंचायत से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मदन बोरा पर जताया भरोसा । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

252

जिला पंचायत सदस्य के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

04 ढोलीगांव जिला पंचायत से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मदन बोरा पर जताया भरोसा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने शुरू कर दिया है। पहले चरण में आठ सीटों पर नाम फाइनल हो गए। अब बची 19 सीटों पर जल्द ही नाम फाइनल होने हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए महिला आरक्षित रामड़ी आन सिंह सीट से विमला तड़ागी, महिला सीट देवलचौड़ बंदोबस्ती से किरन नेगी, अनारक्षित 04 ढोलीगांव जिला पंचायत से मदन बोरा और अनारक्षित तलिया सीट से हेम नैनवाल को पार्टी का टिकट दिया गया है। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सांवलदे सीट से आशा आर्या, ओबीसी महिला आरक्षण वाली चिलकिया सीट से योगिता गोस्वामी, अनुसूचित जाति महिला सीट मालधन से कुमारी मीरा और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मेहरागांव से जीशांत कुमार शिंकू को कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।