10 वर्षीय किशोर पर झपटा भालू , किशोर के मुंह को नोच डाला ,धायल  बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म एक हाथ हुआ फ्रैक्चर परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा भालू {चन्दन सिंह बिष्ट} [स्टार खबर]

160

10 वर्षीय किशोर पर झपटा भालू , किशोर के मुंह को नोच डाला ,धायल

बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म एक हाथ हुआ फ्रैक्चर परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा भालू

{चन्दन सिंह बिष्ट} [स्टार खबर]

 

चमोली। ग्राम पंचायत डुंग्री के पैतोली गांव में शुक्रवार सुबह घास लेने जंगल जा रहे 10 वर्षीय किशोर लाल पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म आए हैं और उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। घायल बच्चे को ग्रामीणों की मदद से नारायणबगड़ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग रेफर कर दिया गया। सूचना पर वन विभाग के रेंजर अखिलेश भट्ट अस्पताल पहुंचे और बच्चे के पिता को इलाज के लिए 10 हजार रुपये की फौरी मदद दी। रेंजर ने विभागीय नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया।