18 बीडीसी मेंबर्स का समर्थन… मची हलचल!
अपनी ताकत दिखाने के लिए समर्थक बीडीसी मेंबर्स की कराई परेड
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
धारी (नैनीताल)
नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक में प्रमुख पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अघरिया क्षेत्र की बीडीसी सदस्य रेखा आर्या ने ब्लॉक प्रमुख बनने की मंशा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन के सामने खुलकर शक्ति प्रदर्शन किया है। रेखा आर्या ने दावा किया है कि उन्हें 27 बीडीसी सदस्यों में से 18 का समर्थन प्राप्त है।
अपनी ताकत दिखाने के लिए उन्होंने अपने समर्थक बीडीसी मेंबर्स की बाकायदा परेड भी कराई, जिससे पार्टी संगठन को यह संदेश दिया जा सके कि धारी में उनकी पकड़ मजबूत है। रेखा के इस दावे से राजनीतिक हलचल और भी तेज हो गई है। कांग्रेस भी इस चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। कांग्रेस अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मैदान में उतारने की तैयारी में जुट गई है, जिससे मुकाबला और रोचक होने की संभावना है। ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर दोनों प्रमुख दलों—बीजेपी और कांग्रेस—में जबरदस्त मंथन और जोड़-तोड़ का दौर जारी है। अब देखना होगा कि अंतिम बाजी किसके हाथ लगती है और धारी ब्लॉक की कमान किसे मिलती है।