2 अक्टूबर को तिरंगा यात्रा मैराथन रामगढ़ में होगी आयोजित
मैराथन में कई युवा और छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभा
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल : महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को तिरंगा यात्रा मैराथन रामगढ़ में आयोजित की जाएगी। आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामगढ़ लखन सिंह नेगी और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी ने बताया कि मैराथन के लिए सवेरे 8:00 बजे से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन लेटीबुंगा में प्रारंभ होगा। मैराथन 11:00 से लेटीबंगा से धानाचूली की ओर 6 किलोमीटर होगी।