99 लोगों के पुनर्वास के लिए 50 नाली जमीन बेलवाखान में चिन्हित

11

नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बलियानाले भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट से संबंधित बैठक हुई ।जिसमें बलिया नाले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई ।इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके वर्मा उप जिलाधिकारी राहुल साह ने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रभावित 99 लोगों के पुनर्वास के लिए 50 नाली जमीन बेलवाखान में चिन्हित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान ,व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए ।विस्थापन के लिए जिस जगह को चुना गया है वहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कार्य के दौरान खतरे को देखते हुए जीआईसी स्कूल के बच्चों को मल्लीताल सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्थांतरित किया जाना है ।उसके लिए स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।