8 माह बाद भी पैदल मार्ग दुरुस्त नहीं, आलम गांव में शासन–प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन..
रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…
पिथौरागढ़।
जिला पिथौरागढ़ की तहसील बंगापानी अंतर्गत सेराघाट झूला पुल से आलम गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग दैवीय आपदा के चलते भूस्खलन से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आपदा को घटित हुए करीब आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग के कारण आलम–दारमा क्षेत्र के ग्रामीणों, स्कूली छात्र–छात्राओं एवं पशुपालकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि गांव तक घोड़े–खच्चरों से भी खाद्यान्न सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। बच्चे रोजाना जान हथेली पर रखकर स्कूल आने–जाने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पैदल मार्ग की मरम्मत को लेकर जिलाधिकारी पिथौरागढ़, अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को पूर्व में ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसी को लेकर बुधवार को आलम गांव के ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मार्ग की मरम्मत कर आवाजाही सुचारू नहीं की गई तो वे जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ एवं तहसील बंगापानी में धरना–प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विक्रम दानू, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मदकोट ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीणों की जान खतरे में है और अब आंदोलन ही आखिरी विकल्प बचा है।







