नैनीताल। मल्लीताल कुर्मांचल बैंक के समीप अपनी मां के साथ स्कूल से आ रहा दो वर्षीय बच्चा यूपी नंबर की कार के चपेट में आने से घायल हो गया। मासूम की मां और राहगीरों के आवाज लगाने के बाद पर्यटक ने कार रोक दिया और कार के टायर के नीचे दबे बच्चे का पैर को बाहर निकाला गया।
जिसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पर्यटक व बच्चे के बीच उपचार को लेकर समझौता हो गया। अलीगढ़ निवासी पुनीत अग्रवाल के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की है।