@कैची धाम में समान की कीमत से ज़्यादा दाम लेने को लेकर एस. डी. एम (SDM) सख्त… ★प्रतिष्ठानों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

95

नैनीताल। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में कैंची धाम और आसपास के क्षेत्रों में कीमत से ज़्यादा दामों के लेकर मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कैंची धाम क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पाया गया कि पानी की बोतलें और कोल्ड ड्रिंक एमआरपी पर ही बेचे जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा सभी अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से अपनी दुकानों में लगा कर रखें। वहीं शटल टैक्सी चालकों को भी रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा गया।
उन्होंने व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि वो लोग भी ऐसे मामलों पर नजर बनाए रखें, जिससे श्रद्धालुओं को सही संदेश मिल सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने श्रदालुओं से बात कर होने वाली असुविधाओं को लेकर जनाकारी ली। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति भ्रामक सूचनाएं फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।