हल्द्वानी:
बुधवार को बनभूलपुरा की सड़कों पर अचानक एक थ्री इडियट्स टाइप सीन बन गया। फर्क बस इतना था कि इस बार ऑटो में सात इडियट्स ठुंसे हुए थे, और सीन रियल था, रील नहीं।
हुआ यूं कि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सीओ नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ बनभुलपुरा इलाके में सत्यापन अभियान चला रहे थे। तभी सामने से एक झूमता-झकझोरता ऑटो आया, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सड़क पर ही डांस इंडिया डांस का ऑडिशन दे रहा हो एक सिपाही ने ऑटो को रोकते हुए बोला साइट लगाओ साइट लगाओ, तो ड्राइवर ऐसे घबराया जैसे बोर्ड परीक्षा में नक़ल करते पकड़ा गया हो। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ को देख उसकी सिटीपिटी गुल हो गई। अब साहब बोले, सवारी गिनो इसकी…
अब गिनती शुरू हुई तो आगे चार सवारी, एक बांये, एक दांये और पीछे तीन, मतलब सात लोग एक ऑटो में सवार थे। फुल ओवरलोडिंग थी हो, अब साहब बोले, कागज दिखाओ, तो ड्राइवर बोला “क..क..क कागज और फिर चुप। लाइसेंस दिखाओ, वो घर में रह गया, लग तो नाबालिग रहा है, 18 पूरे हैं कि नहीं, पर ऑटो वाला चुप। अब साहब ने अपने मोबाइल ऐप से चेक किया गया तो पता चला ऑटो कुसुमखेड़ा रूट का है, लेकिन चल रहा है बनभूलपुरा में, गजब ठहरा यह तो। साहब को गुस्सा आ गया एक तो चोरी ऊपर से फिर चोरी आखिर कितनी चोरी, ऑटो दूसरे रूट का, ओवरलोडिंग, कागज पत्रर कुछ नहीं ठहरे। अब साहब बोले, सीज करो… ऑटो वाला बोला, साहब छोड़ दो, कल ही छुड़ाकर लाया हूं तो सबकी हंसी छूट गई। एक बार तो ऐसा लगा बनभूलपुरा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, कल छुड़ाकर लाया आज फिर पकड़ा गया। बोला साहब आज छोड़ दो प्लीज.. पर साहब कहा छोड़ने वाले, छोड़ने लायक तो कुछ बचा ही नहीं था। ना कागज पत्रर ठैरे ना लाईसेंस ठैरा, ऊपर से सवारी सात ठैरी। साहब ने सीज ही कर दिया हो…फिर एक सिपाही को बोला जाओ इसे खड़ी करके आओ। बेचारे का ऑटो इनते दिन से खड़ा ठैहरा, कल छु़ड़ावा लाया ठहरा, साहब फिर पकड़कर खड़ा करवा दिया ठहरा, इससे अच्छा तो कागज ही बना लेता। अगर ऐसी ही कार्रवाई रोज हो जाय तो ऐसे ऑटो शहर से साफ हो जायेगें।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट