नैनीताल । नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनोनी हरकत के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश है । वहीं प्रशासन लोगों से बार- बार शांति बनाए रखने की अपील करता रहा।
शहर में दिन भर तनाव बना रहा जिसके कारण तल्लीताल एवं मल्लीताल के व्यापार मंडल इसके विरोध में बाजार बंद करने का ऐलान किया,और दोषी के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाई की मांग की।
आरोपी मो. उस्मान का रुक्कुट कम्पाउंड में मौजूद आवास वन भूमि व नगर पालिका की भूमि में अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है।
नगर पालिका, राजस्व विभाग व जिला विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा आज का संयुक्त सर्वे किया गया। जिसमे आरोपी के उस्मान के साथ- साथ 100 अन्य लोगों के घर भी अवैध पाए गए हैं। जिनको प्रशासन ने 3 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है । यह सर्वे अभी जारी है। नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा आज रुक्कुट कम्पाउंड का संयुक्त सर्वे किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक 100 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जा चुका है।