@. चालान… ★. हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, बगल की ही दुकान में छुपाया, फास्टफूड दुकान का हुआ चालान ★. एसडीएम बोले बिना सिलेंडर के ही चाऊमीन मोमो बना रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

45

हल्द्वानी:मंगलपड़ाव
हल्द्वानी में बृहस्पतिवार शाम को स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे तीन-पहिया वाहनों और शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान में 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच करके मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में बिना निगम पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेलों लगाने को हटाया गया एवं सामग्री जब्त की गई और नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए। अभियान के तहत टीम ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की भी जगह-जगह जांच की। नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में की गई जांच में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की पहचान की और तुरंत उसे हटाया। नगर निगम और प्रशासन की टीम को देख फड़-ठेले वाले खिसकते नजर आये। वहीं मंगल पड़ाव मेें एक चाऊमीन के ठेला वाला जमा रहा। जैसे ही एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ठेले के पास पहुंचे तो उसकी चेकिंग की, उसका सिलेंडर गायब मिला। यह देख एसडीएम साहब बोले, सिलेंडर कहां है, घरेलू तो नहीं कही, इस पर ठेले वाला बोला, नहीं सर, साहब बोले तो सिलेंडर कहां है, वह कोई जवाब नहीं दे पाया। तभी साहब ने उसी के बगल पर कपड़े की दुकान में पहुंचे तो एक घरेलु सिलेंडर वहां रखा था, दुकान पर बैठी महिला से पूछा सिलेंडर किसका है तो वह बोली मेरा नहीं है। साहब समझ गये सिलेेंडर उसी का है। चोरी पकड़े जाने पर ठेलेवाला मुंह छिपाता नजर आया। इसके बाद साहब बोले चालान करो इनका सिलेंडर जब्त करो, फिर साहब बोले क्या नाम है आपका, ठेले वाला बोला, सर राहुल… तो साहब बोले पूरा नाम बताओ राहुल तो मेरा नाम भी है। पूरा नाम बताओ…फिर हो गया चालान। इसके बाद नगर निगम की टीम ने उसका सामान उठा लिया। इस दौरान 15 फड़ ठेलों लगाने वालों को हटाया गया।