@नैनीताल जुमे की चलते आज भी तनाव बना रहा… ★समर्थकों के साथ डॉ. सचिदानंद महाराज पहुँचे नैनीताल… ★पुलिस व लोगों के बीच धक्का मुक्की.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

237

नैनीताल । नैनीताल में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुराचार के बाद शहर में लोगों के बीच बढ़ रहे रोष को देखते हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने शहर में फ्लैग मार्च किया।

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए शहर में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया।वहीं महिलाओं द्वारा नाबालिग के साथ हुए दुराचार को लेकर जुलूस निकाला और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार के चलते आज जुमे की नमाज़ के लिए कम संख्या में लोग जमा मस्ज़िद मल्लीताल में नमाज़ के लिए पहुँचे,कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वहां पर भी पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात रहे।

नामज़ के बाद सभी नमाज़ी अपने घरों को चले गए थे, तभी वृंदावन से डॉ. सचिदानंद महाराज के मल्लीताल पहुँचते ही फिर से नारेबाजी शुरू हो गई।लोगों ने आईजी कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।
इस दौरान पुलिस व समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हो गई बहुत देर तक पुलिस और डॉ. सचिदानंद महाराज के बीच वाद विवाद होता रहा,वो पीड़ित बालिका से मिलने की ज़िद कहते रहे। पुलिस के बहुत समझने के बाद सभी लोग डीएसए मैदान में श्रीराम ध्वज के समीप एकत्र हो गई।

डॉ. सचिदानंद महाराज ने कहा कि वो पीड़ित बच्ची के पढ़ाई लिखाई व परिजनों के लालन पालन का खर्च व स्वयं उठाएंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया पुलिस द्वारा उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया। वहीं
एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा,का कहना है कि डॉ. सचिदानंद महाराज अनुमति लिए बगैर अपने समर्थकों के साथ मल्लीताल कोतवाली के समीप पहुँचे इस दौरान पुलिस व समर्थकों के साथ हुई धक्का मुक्की के दौरान उनको चोट लगी होगी उन्होंने कहा उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है,उन्हें पूरे सम्मान के साथ नैनीताल से रवाना किया गया है।

आज बाजार, स्कूल-कॉलेज व कार्यालय खुले रहे। नैनी झील में पर्यटन गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रही।

इस दौरान एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक व पुलिस बल मौजूद रहे।