@. कुशलक्षेम… ★. सिंगर पवनदीप राजन के स्वास्थ्य का हालचाल जानने नोएडा स्थित अस्पताल पहुंचे विधायक उमेश कुमार। ★. भगवान बद्री केदार, मां बाराही जल्द स्वस्थ करेंगे पवनदीप को। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

46

 

दिल्ली। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और उत्तराखंड चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन बीते सोमवार को यूपी में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे । जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। उत्तराखंड के खानपुर के विधायक उमेश कुमार मंगलवार को नोएडा स्थित फोर्टिज अस्पताल में पवनदीप का हालचाल जानने के लिए पहुंचे। उमेश कुमार ने बताया कि पवनदीप के स्वास्थ्य का उन्होंने हाल चाल जाना और भगवान बद्री केदार से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट बहुत ही खतरनाक था पर उत्तराखंड के देवी देवताओं की कृपा से उन्हें नई जिंदगी मिल गई है। आपको बता दें कि इस वक्त पवनदीप के सभी चाहने वाले उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।