@. खुलासा… ★. हल्द्वानी नर्स की आत्महत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा ★. रिश्तेदार निकला आत्महत्या का कारण रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

322

हल्द्वानी। शहर के निजी अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स के आत्महत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लगभग दो सप्ताह पूर्व महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। जांच में सामने आया कि मृतका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका दूर का रिश्तेदार निकला, जो बीते कई वर्षों से उसके संपर्क में था। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच कराई और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि आरोपी मोहम्मद हारून, निवासी मुरादाबाद, मृतका पर विवाह का दबाव बना रहा था। इस दौरान उसने महिला से पैसों की भी मांग की और मारपीट तक की घटनाएं सामने आईं। विवाहोपरांत भी लगातार बढ़ते मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। गहन विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हारून को 11 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी की टीम ने अंजाम दिया।